उत्तर प्रदेश के शहीदों को ई-श्रद्धांजली

क्रं.सं.नामनियुक्ति यूनिटपहचान संख्यापदशहीद दिनांकशहीद दिनांक तक आयुनियुक्ति स्थानमूल स्थानविवरणफोटो
1 स्व0 जयप्रकाश सिंहनागरिक पुलिस912503125उप निरीक्षक24/08/201744चित्रकूटग्राम व पोस्ट-बनेवरा, थाना नेवढ़िया, जनपद जौनपुरदिनांक 23.08.2017 की सायंकाल थानाध्यक्ष मानिकपुर को सूचना मिली की आई0एस0-262 का गैंगलीडर बबुली कोल अपने अन्य साथियों के साथ थाना मानिकपुर क्षेत्र के ग्राम औदरपुरवा मजरा निही में आकर किसी घटना को अंजाम देने वाला है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष मानिकपुर अपनी टीम के साथ गाड़ाबन्दी किये। दूरभाष से सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी एवं एन्टी डकैती टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के नेतृत्व में अलग-अलग दो टीमें बनाकर गैंग की घेराबन्दी प्रारम्भ की गयी । पुलिस बल से घिरते देख बदमाशों ने पुलिस पार्टियों पर अन्धाधुन्ध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस एवं बदमाशों के बीच हो रही फायरिंग के दौरान एक डकैत के पैर में गोली लग गयी जो वहीं गिर गया। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट एवं टीम के हमराही कर्मियों द्वारा, अपनी जान की परवाह न करते हुये, भाग रहे डकैतों का पीछा करके घायल बदमाश तथा 03 अन्य बदमाशों को असलहों सहित जिन्दा दबोच लिया गया। गिरफ्तार डकैतों ने पूछने पर यह भी बताया कि गैंगलीडर बबुली कोल एवं उसका दाहिना हाथ कहे जाने वाले लवलेश कोल को भी गोली लगी है जो अन्य सदस्यों के साथ निही चिरैया के जंगलों में भागे हैं। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा पुनः सभी पुलिस पार्टियों को सतर्क करते हुये अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीमों द्वारा गैंग के बचे सदस्यों को दबोचने हेतु घेराबन्दी शुरू की गयी। डैकेतों ने स्वयं को घिरा देखते हुये पुलिस पार्टियों पर अंधाधुन्ध फायरिंग शुरू कर दी गयी। उ0नि0 श्री जयप्रकाश सिंह अदम्य साहस एवं पराक्रम का परिचय देते हुये आगे बढ़ रहे थे कि डकैतों की गोली उन्हें लग गयी और वे गम्भीर रूप से घायल हो गये। अपर पुलिस अधीक्षक एवं उनकी टीम द्वारा गम्भीर रूप से घायल उ0नि0 श्री जय प्रकाश सिंह को सुरक्षित निकाला गया तथा तत्काल प्रभारी निरीक्षक रैपुरा के साथ इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मानिकपुर भेजा गया जहां दिनांक 24.08.2017 को इलाज के दौरान अस्पताल में इनकी मृत्यु हो गयी।
2 स्व0 राकेश कुमार शर्मापी.ए.सी.840772365मुख्य आरक्षी10/10/20164047वीं वाहिनी पीएसी टास्क फोर्स गाजियाबादमूल निवास-ग्राम व थाना बिलारी, जनपद मुरादाबाद, वर्तमान पता-म0नं0-105, हरथला गांव, निकट गंगा मन्दिर, थाना- सिविल लाइन्स, जनपद मुरादाबादमु0आ0 पीएसी श्री राकेश शर्मा की ड्यूटी प्रवीण, पुत्र श्री सतवीर, निवासी ग्राम-गागनौली, थाना दोघट, जनपद बागपत की सुरक्षा ड्यूटी हेतु लगी थी। दिनांक 10.10.2016 को बदमाशों द्वारा वादी प्रवीण के परिवारजनों श्रीमती सबिता(मां), श्री मांगेराम (नाना), कु0 प्रीति (बहन) की हत्या कर दी गई तथा सुरक्षा गार्द में लगे आरक्षी विजय कुमार जनपद बागपत, मु0आ0 राकेश कुमार शर्मा 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद एवं आरक्षी प्रताप सिंह, 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद को गोली मार दी गयी। इनमें से आरक्षी विजय कुमार एवं मु0आ0 राकेश कुमार शर्मा की मृत्यु हो गयी। इस सम्बन्ध में थाना दोघट पर मु0अ0सं0-280/16 धारा-147/148/149/452/307/302/506 भादवि पंजीकृत किया गया जो विवेचनाधीन है।
3 स्व0 राजकुमार सिंहनागरिक पुलिस860890096आरक्षी08/04/201751प्रतापगढ़मूल निवास-ग्राम व पोस्ट-इकौनी, थाना-सुरियांवा, जनपद भदोहीदिनांकः 08.04.2017 को थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़ में तैनात आरक्षी राजकुमार सिंह अपने साथी आरक्षी राजेन्द्र प्रसाद के साथ सक्रिय एवं शातिर अपराधियों का डोजियर बनाने हेतु विवरण तैयार कराने के सम्बन्ध में प्रातः थाना से रवाना हुए | समय लगभग 14.15 बजे इरशाद अली, पुत्र हिसाब अली, निवासी बुढौरा, थाना रानीगंज के घर पहॅुचकर जानकारी प्राप्त कर रहे थे। इसी बीच इरशाद पीछे से बाउन्ड्री से कूदकर आया और गाली देते हुये पिस्टल से एक गोली जमीन पर मारी | इसके बाद आरक्षी राजकुमार अपनी बाइक में चाभी लगाने लगा कि दूसरी गोली आरक्षी की बाइक पर मारा तथा एक फायर और किया। इसके बाद एक गोली आरक्षी राजकुमार के सीने पर मार दी जो सीने से आर पार हो गई। इरशाद अपनी मोटरसाईकिल ले आया और पिस्टल से फायर करते हुये दौड़ाने लगा। आरक्षी राजेन्द्र प्रसाद ने घटना की सूचना प्रभारी निरीक्षक रानीगंज को दी गयी जिनके द्वारा तत्काल मौके पर पहुचकर सीएचसी रानीगंज ले जाया गया। इसके उपरान्त इन्हें जिला अस्पताल प्रतापगढ़ रेफर कर दिया गया जहाँ पर चिकित्सक द्वारा आरक्षी राजकुमार सिंह को दिनांकः 08.04.2017 को मृत घोषित कर दिया गया। स्व0 आरक्षी राजकुमार सिंह सक्रिय सेवा करते हुये राजकीय कार्य एवं कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुये। इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0-87/17 धारा 302, 207 504 भादवि एवं 7 सी0एल0ए0 एक्ट पंजीकृत है।
4 स्व0 सतीश चन्द्रनागरिक पुलिस062013055आरक्षी29/07/201730आगरामूल निवास-ग्राम-बढैपुरा, थाना-दादौ, जनपद-आगरादिनांक 28.07.2017 को श्री आनंद कुमार मुख्य आरक्षी, श्री सतीश चन्द्र आरक्षी एवं श्री कुलदीप सिंह आरक्षी थाना एत्माद्दौला, आगरा रात्रि गश्त हेतु रवाना हुए | प्रातः लगभग 04:20 बजे अम्बेडकर पार्क के सामने एक मोटर साइकिल पर चार लड़के आते दिखाई दिये | शक होने पर तलाशी हेतु उन्हें रोकने का प्रयास किया तो मोटर साइकिल का संतुलन बिगड़ने से डिवाईडर से टकराकर गिर गई | बदमाश मोटर साइकिल छोड़कर गली में भागने लगे | बदमाशों का पीछा कर आरक्षी सतीश चन्द्र ने एक बदमाश को पकड़ लिया | बदमाशों ने अपने साथियों को बचाने के लिए पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग किया | एक गोली आरक्षी सतीश चन्द्र को लगी जिससे वे लहूलुहान होकर गिर गए | उपचार के दौरान दिनांक 29.07.2017 को आरक्षी सतीश चन्द्र की मृत्यु हो गयी | इस प्रकार आरक्षी सतीश चन्द्र द्वारा कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहुति दी गयी |
5 स्व0 रवि कुमार रावतनागरिक पुलिस112706988आरक्षी08/04/201729फिरोजाबादमूल निवास-1/208 आवास विकास कालोनी, थाना कोतवाली, जनपद हाथरसदिनांक 08.04.2017 को आरक्षी चालक वेदराम, मुख्य आरक्षी रूप बसन्त व आरक्षी रवि कुमार रावत ड्यूटी पर थे तथा असन चैराहा से गोदई गांव की ओर जा रहे थे। कुछ आवागमन करने वाले लोगों ने सूचना दी कि अवैध खनन की गतिविधियों में लिप्त कुछ लोग बैदी की पुलिया रोड होकर गढ़ी पुरानी गांव के बम्बा रोड से अवैध रेत का खनन करके ट्रैक्टर ट्राली से नगला बीच की तरफ जा रहे हैं। इस सूचना पर जौधरी पुलिया से गढ़ी पुरानी गांव को जाने वाली बम्बा रोड पर आकर देखा तो ट्रेक्टर ट्राली रेत से भरा हुआ जाता दिखायी दिया। सूचना की पुष्टि हेतु इनके द्वारा पीछा करके ग्राम-गढ़ी पुरानी, प्राथमिक विद्यालय के सामने ट्रेक्टर ट्राली स्वराज्य-735, नीले रंग का, मय चालक रोक लिया। आरक्षी रवि कुमार रावत द्वारा दौड़कर ट्रैक्टर चालक को उसका नाम पता बताने व अवैध खनन की रेत से भरी ट्राली के विषय में पूछा गया तो ट्रैक्टर चालक द्वारा रवि कुमार से हाथापाई की गयी और जान से मारने की नीयत से ट्रैक्टर इनके उपर चढ़ा दिया गया जिससे पहिये के नीचे कुचलने से रवि कुमार रावत गम्भीर रूप से घायल हो गये। टैक्टर चालक कूद कर भाग गया। इसी दौरान गांव वाले भी आ गये जिनकी निगरानी में आरक्षी रवि कुमार रावत को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय फिरोजाबाद लाया गया जहां से उपचार हेतु आगरा रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान दिनांक 08.04.2017 को इनकी मृत्यु हो गयी। उक्त घटित घटना के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-370/2017 धारा-332/ 333/353/307 भादवि बनाम स्वराज टैक्टर चालक नाम पता अज्ञात के विरूद्ध दिनांक 08.04.2017 को थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद पर पंजीकृत कराया गया है।
6 स्व0 विजय कुमार सिंहनागरिक पुलिस842290430आरक्षी10/10/201652बागपतमूल निवास-ग्राम-दाऊदपुर, पोस्ट-कलाई, थाना हरदुआगंज, जनपद अलीगढ़आरक्षी विजय कुमार सिंह की वर्ष 2016 में पुलिस लाइन बागपत में नियुक्ति के दौरान दिनांक 08.10.2016 को जी0डी0नं0-16, समय 10.05 को प्रवीण, पुत्र श्री सतवीर, निवासी ग्राम-गागनौली, थाना दोघट, जनपद बागपत की सुरक्षा ड्यूटी हेतु रवाना किया गया था | इनकी सुरक्षा में आरक्षी प्रताप सिंह एवं मुख्य आरक्षी राकेश कुमार शर्मा, 47वीं वाहिनी पीएसी, गाजियाबाद भी लगे हुए थे। दिनांक 10.10.2016 को बदमाशों द्वाराा वादी प्रवीण के परिवारजनों, श्रीमती सबिता(मां), श्री मांगेराम (नाना), कु0 प्रीति (बहन) की हत्या कर दी गई तथा सुरक्षा गार्द में लगे आरक्षी विजय कुमार जनपद बागपत, मु0आ0 राकेश कुमार शर्मा 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद एवं आरक्षी प्रताप सिंह 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद को गोली मार दी गयी। इनमें से आरक्षी विजय कुमार एवं मु0आ0 पीएसी राकेश कुमार शर्मा की मृत्यु हो गयी। इस सम्बन्ध में थाना दोघट पर मु0अ0सं0-280/16 धारा-147/148/149/452/307/302/506 भादवि पंजीकृत किया गया जो विवेचनाधीन है।
7 स्व0 अजहर अली खांनागरिक पुलिस952490977उप निरीक्षक07/04/201744इटावामूल निवास-मौ0 किदवई नगर, पोस्ट व थाना-सिढ़पुरा, जनपद-एटाउ0नि0 अजहर अली खां, दिनांकः 05.04.2017 को वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद आगरा रवाना हुये | दौराने गिरफ्तारी अभियुक्तगण का पीछा करने में वाहन का एक्सीडेंट हो गया जिसमें उ0नि0 व हमराह फोर्स को गम्भीर चोटें आईं | इन लोगों को पीजीआई सैफई, जनपद इटावा में भर्ती कराया गया। दिनांकः 07.04.2017 को उपचार हेतु अजहर अली खां जी को एम्स दिल्ली रवाना किया गया जहाँ उपचार के दौरान इनकी मृत्यु हो गई।
8 स्व0 अंकित तोमरनागरिक पुलिस112072458आरक्षी02/01/201828शामली मूल निवास- ग्राम-वाजिदपुर, जनपद-बाघपत दिनांक 02.01.18 को पुलिस अधीक्षक शामली मय चालक जनपद के थाना कैराना क्षेत्र में भ्रमण पर थे | मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जंधेडी का, पुलिस कस्टडी से फरार, इनामी अपराधी साबीर, पुत्र हाशिम अन्य दो साथियों के साथ अपने घर के दो मंजिला कमरे में मौजूद है | इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल अपराधी के घर के पास पहुंचकर उपलब्ध पुलिस बल की तीन पार्टियाँ बनायीं | प्रथम टीम का नेतृत्व थानाध्यक्ष झिंझाना को मय फ़ोर्स के सौंपा | श्री अंकित तोमर इसी टीम में शामिल हुये | इस टीम को अपराधी के मकान की उत्तरी दिवार की ओर से चढ़कर छतों को कवर करने हेतु लगाया गया | मुख्य गेट के सामने श्री सुनील शर्मा, उ0नि0 को मय फ़ोर्स के लगाया गया | कब्रिस्तान की तरफ, मकान की उत्तरी दीवार के सहारे, पुलिस अधीक्षक स्वयं मय फ़ोर्स के मोर्चा लेकर घेराबंदी कर खड़े हो गये | मकान की घेराबंदी के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य गेट पर लगी पुलिस पार्टी से दरवाजे खुलवाने के लिये दरवाजा खटखटाया गया | उसी समय ऊपर बने कमरे का दरवाजा खुला और एक व्यक्ति ने सामने खड़े पुलिस कर्मियों को देखकर जान से मारने की नियत से फायर करना शुरू कर दिया | पुलिस अधीक्षक द्वारा चेतावनी दी गयी किन्तु अपराधियों ने इसकी कोई परवाह नहीं की | अन्य कोई रास्ता न देख इस बीच आरक्षी अंकित तोमर, साहस का परिचय देते हुए अपनी ए0के0-47 रायफल से जवाबी फायर करते हुए कमरे के अंदर घुसे | कमरे में मौजूद बदमाशों ने उनके सर पर गोली मार दी | इससे वह घायल होकर गिर गये | इन्हें उपचार हेतु तत्काल हॉस्पिटल भेजा गया जहाँ चिकित्सकों द्वारा इन्हें मृत घोषित कर दिया गया |